Infinix ZERO Flip 5G को हाल ही में भारत में कंपनी के पहले फ्लिप फोन के रूप में लॉन्च किया गया। इसकी सबसे बड़ी यूएसपी मार्केट में मौजूद अन्य फ्लिप स्मार्टफोन की तुलना में अधिक किफायती होना है। Tecno का Phantom V Flip 5G भी है, जो भारत में लगभग इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यहां Infinix ZERO Flip 5G और Tecno V Flip 5G फ्लिप फोन्स की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से कंपेयर किया गया है।
Infinix Zero Flip को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इसमें 6.9 इंच का LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले है। बाहर की ओर 3.64 इंच का एक और डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से पावर्ड है। 8GB रैम इसमें दी गई है। कीमत 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है। सेल 24 अक्टूबर से होगी।
इसे पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। इस क्लैमशेल स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन का मुकाबला Motorola के Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G से होगा। Infinix ने बताया है कि Zero Flip 5G में डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा।
Infinix Zero Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जल्द यह डिवाइस भारत में भी आएगी। यह इनफिनिक्स का पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन है, जिसमें 6.9 इंच और 3.64 इंच की दो स्क्रीन हैं। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर है। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है। ग्लोबल मार्केट्स में दाम 599 डॉलर (लगभग 50,124 रुपये) हैं।
Infinix जल्द ही अपने पहले फ्लिप फोन Zero Flip को लॉन्च करने जा रही है। नए लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, फोन में 3.6 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। अनफोल्ड करने पर इसमें 6.9 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है। रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। अनफोल्ड करने पर केवल 7.64mm मोटा होगा। जबकि फोल्ड करने पर यह 16.04mm मोटा होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा।
Infinix जल्द ही Infinix Zero Flip को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर सकता है। हाल ही में इस फोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। Infinix Zero Flip 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD+ AMOLED प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले होगी। Zero Flip 5G में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया जाएगा इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा।
Infinix Zero 40 Series : ऑफिशियल लॉन्च से पहले Infinix Zero 40 5G और Zero 40 4G के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। दोनों फोन्स में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
Infinix Zero 40 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑक्सिलरी सेंसर शामिल होगा।