Infinix जल्द ही Infinix Zero Flip को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर सकता है। ब्रांड ने पहले ही अपने पहले क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर पेश करना शुरू कर दिया है, जिससे पता चला है कि इस महीने के आखिर तक इसको ऑफिशियल स्तर पर पेश किया जा सकता है। हाल ही में एक पाकिस्तानी रिटेलर ने जीरो फ्लिप के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करते हुए एक बैनर फोटो शेयर की है। अब वियतनाम बेस्ड रिटेलर क्वीन मोबाइल ने सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। यहां हम आपको Infinix Zero Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Zero Flip Specifications
सोर्स से पता चला है कि
Infinix Zero Flip 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD+ AMOLED प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.64 इंच की AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले होगी। आउटर डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्शन मिलेगा। Zero Flip 5G में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें LPDDR4X रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगी। इसमें 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,590mAh की बैटरी होगी। अन्य रिपोर्टों के अनुसार, स्मार्टफोन सिंगल 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 और AI एन्हांसमेंट के साथ काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। ऐसा लगता है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 30fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेंगे। Zero Flip 5G में स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल हाई-क्वालिटी माइक्रोफोन और डीटीएस, हाई-रेज ऑडियो और टीयूवी सर्टिफिकेशन के लिए सपोर्ट होगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल होगा। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन काले और गुलाबी कलर में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।