Infinix बाजार में Infinix Zero 40 5G लेकर आने वाला है। रिपोर्ट में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ फोटो का भी खुलासा हुआ है। अब मलेशिया में स्मार्टफोन की समय से पहले रिटेल लिस्टिंग सामने आई है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। यहां हम आपको Infinix Zero 40 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix Zero 40 5G Price
पोस्ट के
अनुसार, Infinix Zero 40 5G की कीमत 1,699 MYR (लगभग 32,490 रुपये) होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 29 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन रॉक ब्लैक, मूविंग टाइटेनियम और वायलेट गार्डन में आने की उम्मीद है।
Infinix Zero 40 5G Specifications
Infinix Zero 40 5G में 6.78 इंच की कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल HD + रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 इंटरफेस के साथ काम करेगा। इसे 2 एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट होगा। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 12GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलेगा। स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Zero 40 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑक्सिलरी सेंसर शामिल होगा। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। व्लॉगिंग फोकस्ड फोन होने के नाते, Zero 40 5G के फ्रंट और रियर कैमरों के जरिए 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करने की उम्मीद है। ऑफिशियल फोटो में फोन में एक बड़ा राउंड कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसके ऊपरी-बाएं कॉर्नर में एक एलईडी फ्लैश है।
सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में अनलॉकिंग के लिए एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। रिमोट कंट्रोल कैपेसिटी के लिए एक आईआर ब्लास्टर शामिल है। इस स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और छींटों से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन की बात करें तो स्मार्टफोन की लंबाई 164.31 मिमी, चौड़ाई 74.47 मिमी, मोटाई 7.9 मिमी है। हालांकि, वजन अभी पता नहीं है।