चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix का Zero 30 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। इसके लिए 2 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Infinix Zero 20 5G की जगह लेगा।
कंपनी ने बताया है कि इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8020 SoC 12 GB तक के RAM के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में 256 GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसका 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ होगा।
इस
स्मार्टफोन को Golden Hour और Rome Green कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6 और NFC के विकल्प होंगे। Infinix Zero 30 5G में डुअल स्पीकर दिए जाएंगे। हाल ही में
कंपनी ने Infinix Hot 30 5G को लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 8 GB + 8 GB RAM है। Infinix Hot 30 5G के 4 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 12,499 रुपये, 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 13,499 रुपये है। इसे Aurora Blue और Knight Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।
इसकी बिक्री Flipkart के जरिए की जा रही है। Infinix Hot 30 5G में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 दिया गया है। इसके 8 GB के RAM को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी 6000 mAh की बैटरी 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले कुछ वर्षों में Infinix के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।