Infinix Hot 60 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अलग गेमिंग मोड
कंपनी के Hot 60 5G+ को 11 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। Hot 60 5G+ को Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें 12 GB तक LPDDR5x RAM और गेमिंग के लिए 90 fps तक सपोर्ट होगा।