अगर आप भी 5जी नेटवर्क का आनंद लेने के लिए कोई नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेस्ट डील मौजूद है। वैसे तो आमतौर पर 5जी स्मार्टफोन महंगे ही आते हैं, लेकिन हम आपको 12 हजार रुपये से भी कम दाम में मिलने वाले नए 5जी स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। जैसे कि Infinix HOT 20 5G फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है जो कि जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आप इस स्मार्टफोन में बेहद कम दामों में 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी पा सकते हैं। आइए Infinix के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix HOT 20 5G पर ऑफर
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Infinix HOT 20 5G के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन 33 प्रतिशत छूट के बाद 1
1,999 रुपये में मिल रहा है। इस दौरान कुल 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। अगर ईएमआई पर खरीदने की बात करें तो महज 416 रुपये प्रति माह EMI से भी यह फोन खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है और एक्सेसरीज के साथ 6 माह की वारंटी मिल रही है।
Infinix HOT 20 5G के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Infinix HOT 20 5G में 4GB RAM और 64GB ROM दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का कैमरा और AI लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।