मई का आखिरी हफ्ता शुरू होने वाला है और महीने के खत्म होते होते कई स्मार्टफोन मार्केट में हलचल पैदा करने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते में Oppo की तरफ से जहां Oppo Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, वहीं Redmi की तरफ से Redmi Note 11T सीरीज से पर्दा उठेगा। इसके अलावा Infinix भी अपना एक बजट स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनियों की तरफ से रिलीज किए जाने इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से संबंधित डिेटेल्स और इनके खास फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं।
Infinix Hot 12 Play
Infinix की तरफ से Infinix Hot 12 Play भारत में 23 मई यानि कि सोमवार को लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्च कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर देखा जा सकता है। Infinix इस फोन को थाईलैंड में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। फोन में 6.82 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले (LCD) 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह MediaTek Helio G35 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 13MP कैमरा के साथ एक AI लेंस भी रियर में दिया गया है। इसमें 8MP सेल्फी कैमरा, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप C पोर्ट, Android 12 ओएस, 6,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo Reno 8
23 मई को Oppo Reno 8 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। चाइनीज समयानुसार इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा जिसे चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo के अलावा पॉपुलर चाइनीज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा। सीरीज में Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro और Oppo Reno 8 Pro Plus को लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। वनिला मॉडल में Mediatek Dimensity 1300 SoC दिया गया है जबकि Pro व Pro Plus में क्रमश: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 और Mediatk Dimensity 8100-Max प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इनमें MariSilicon X NPU देखने को मिल सकता है जिसे कंपनी ने Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro के साथ लॉन्च किया था।
Redmi Note 11T
Redmi की ओर से Redmi Note 11T सीरीज को 24 मई को लॉन्च किया जा रहा है। चाइनीज समयानुसार इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा जिसे Weibo के अलावा पॉपुलर चाइनीज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा। सीरीज में Redmi Note 11T Pro और
Redmi Note 11T Pro Plus के लॉन्च होने की बात कही गई है।
Redmi Note 11T Pro में Dimensity 1300 और Redmi Note 11T Pro Plus में Dimenisty 8100 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
इन स्मार्टफोन्स में LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि Pro Plus बेस्ट एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। यह पहला हैंडसेट होगा जिसमें डिस्प्लेमेट की ए प्लस रेटिंग होगी। इसके अलावा कंपनी RedmiBook Pro 2022 Ryzen Edition और Xiaomi Band 7 की भी घोषणा करेगी, ऐसा कहा गया है।