Amazfit T-Rex 3 स्मार्टवॉच AI फीचर्स और 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Amazfit ने आज, शुक्रवार को IFA बर्लिन ट्रेड इवेंट में T-Rex 3 स्मार्टवॉच को पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर एडवांस एक्स्प्लोरर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Amazfit T-Rex 3 मिलिटरी-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, एडवांस आउटडोर नेविगेशन फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। यूरोपीय, अमेरिकी और चीन की मार्केट में इसकी कीमत क्रमश: 299 यूरो, 299 डॉलर और 1,899 युआन है।