इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में बर्लिन का IFA इवेंट खासा चर्चित रहता है. इसमें कई नए फोन देखने को मिले हैं. सोनी ने एक्सपीरिया फाइव यूरोप के मार्केट में लॉन्च कर दिया है. वहीं NOKIA ने 5 नए फोन लॉन्च किए हैं. वहीं खबर ये भी है इस बार एप्पल आईफोन समेत करीब 3 नए डिवाइस उतार सकता है. जिसमें टैब या आईवॉच हो सकते हैं. इसके साथ ही तीन नए फोन K 10, K 10 Note, Z6 Pro के साथ ही मार्केट में वापसी की है. ओप्पो ने भी अपना Reno 2 फोन बाजार में उतार दिया है.
विज्ञापन
विज्ञापन