• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Amazfit T Rex 3 स्मार्टवॉच AI फीचर्स और 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Amazfit T-Rex 3 स्मार्टवॉच AI फीचर्स और 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Amazfit T-Rex 3 को यूरोपीय मार्केट में 299 यूरो (करीब 27,900 रुपये) में पेश किया गया है।

Amazfit T-Rex 3 स्मार्टवॉच AI फीचर्स और 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Amazfit

ख़ास बातें
  • T-Rex 3 की यूरोपीय मार्केट में कीमत 299 यूरो (करीब 27,900 रुपये) है
  • अमेरिका में इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 25,100 रुपये) रखी गई है
  • चीन में स्मार्टवॉच 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) में लॉन्च की गई है
विज्ञापन
Amazfit ने आज, शुक्रवार को IFA बर्लिन ट्रेड इवेंट में T-Rex 3 स्मार्टवॉच को पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर एडवांस एक्स्प्लोरर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Amazfit T-Rex 3 मिलिटरी-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, एडवांस आउटडोर नेविगेशन फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। नई अमेजफिट स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह पिछली पीढ़ी के T-Rex मॉडल से 16 प्रतिशत बड़ा और 100 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। वहीं, इसमें फ्री ऑफलाइन मैप्स और 170 से अधिक वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं।
 

Amazfit T-Rex 3 price, availability

Amazfit T-Rex 3 को यूरोपीय मार्केट में 299 यूरो (करीब 27,900 रुपये) में पेश किया गया है। वहीं, अमेरिका में इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 25,100 रुपये) और चीन में 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। सभी बताई गई मार्केट में T-Rex 3 Onyx और Lava कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
 

Amazfit T-Rex 3 specifications, features

T-Rex 3 में हेक्सागोन-शेप डायल मिलता है। बेजल को हटा दिया गया है और डिस्प्ले के आसपास मेटल का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टवॉच के सिलिकॉन स्ट्रैप 22mm साइज में आते हैं। इसमें 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। नई स्मार्टवॉच में अपग्रेड किया गया गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन को शामिल किया गया है। डिस्प्ले सेंसेटिव टच सपोर्ट के लिए ग्लव मोड के साथ आती है।

Amazfit T-Rex 3 में नए ZPS3044 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को शामिल किया गया है।। इसमें Zepp OS 4 मिलता है, जिसमें OpenAI के GPT-4o द्वारा पावर्ड एक AI असिस्टेंट और Sonos साउंड सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए एक मूल ऐप शामिल है। अमेजफिट स्मार्टवॉच 170 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग, स्ट्रैस और नींद की ट्रैकिंग के साथ-साथ स्किन के टेंप्रेचर को मापने की क्षमता शामिल है। स्मार्टवॉच 10 ATM वाटर रेजिस्टेंट है और 45 मीटर तक फ्री डाइविंग को झेलने की क्षमता रखने का दावा करती है।

इसमें 700mAh की बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है, जो पिछली पीढ़ी की T-Rex 2 से करीब डेढ़ गुना बड़ी है। कंपनी का कहना है कि सामान्य यूसेज पर यह 27 दिनों तक की बैटरी लाइफ और बेसिक वॉच मोड में 81 दिनों की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखती है। GPS चालू होने पर, यह एक्यूरेसी मोड में 42 घंटे, बैटरी-सेवर मोड में 114 घंटे और पीक बैटरी-सेवर मोड में 180 घंटे का रन-टाइम देने का दावा करती है। हालांकि, भारी उपयोग में कहा गया है कि बैटरी लाइफ केवल 13 दिन हो जाती है। चार्जिंग टाइम 3 घंटे बताया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  2. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  3. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  4. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  7. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  8. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  9. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
  10. Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »