• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Ulefone Armor 28 Ultra रगेड फोन 10,600mAh बैटरी, नाइट विजन कैमरा के साथ IFA 2024 में होगा लॉन्च!

Ulefone Armor 28 Ultra रगेड फोन 10,600mAh बैटरी, नाइट विजन कैमरा के साथ IFA 2024 में होगा लॉन्च!

Armor 28 Ultra रगेड स्मार्टफोन को पानी से बचाव के लिए IP68 (30 मिनट के लिए 2 मीटर / 6.6 फीट तक) और IP69K (गर्म पानी के जेट) रेट किया गया है।

Ulefone Armor 28 Ultra रगेड फोन 10,600mAh बैटरी, नाइट विजन कैमरा के साथ IFA 2024 में होगा लॉन्च!

Photo Credit: Ulefone

Armor 28 सीरीज में एक अन्य मिनी मॉडल भी होगा

ख़ास बातें
  • यह MediaTek Dimensity 9300+ के साथ आने वाला पहला रगेड फोन होगा
  • इसमें थर्मल व नाइट विजन कैमरे जैसे स्पेसिफिकेशन्स शामिल होंगे
  • इसमें किसी भी भीषण परिस्थितियों को सहने की क्षमता होगी
विज्ञापन
Ulefone ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Armor 28 Ultra पेश किया है, जिसे कंपनी IFA 2024 में लॉन्च करने वाली है। इसे कंपनी MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आने वाला पहला रगेड फोन बता रही है। Armor 28 सीरीज में एक अन्य मिनी मॉडल भी होगा, जो साइज में तो छोटा होगा, लेकिन कंपनी के अनुसार, यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। नए Armor 28 Ultra मॉडल के कुछ मुख्स स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया गया है। इसमें IP68 और IP69K रेट किया गया है। साथ ही इसमें थर्मल और नाइट विजन कैमरा भी शामिल होगा। 

Ulefone ने जानकारी दी है कि कंपनी IFA 2024 में अपने अपकमिंग फ्लैगशिप Armor 28 Ultra को लॉन्च करने वाली है, जो 6 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह MediaTek Dimensity 9300+ के साथ आने वाला पहला रगेड (मजबूत) स्मार्टफोन होगा, जिसमें 16GB रैम के साथ थर्मल व नाइट विजन कैमरे जैसे स्पेसिफिकेशन्स शामिल होंगे। Ulefone Armor 28 Ultra को लेकर कंपनी का दावा है कि यह किसी भी Android फ्लैगशिप के समान ही परफॉर्म करता है, लेकिन इसमें किसी भी भीषण परिस्थितियों को सहने की क्षमता होगी।

GSMArena के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को पानी से बचाव के लिए IP68 (30 मिनट के लिए 2 मीटर / 6.6 फीट तक) और IP69K (गर्म पानी के जेट) रेट किया गया है। इसके अलावा, इसने 2m/6.6ft ड्रॉप टेस्ट भी पास किया हुआ है। फोन -30 डिग्री सेल्सियस और 55 डिग्री सेल्सियस के बीच आराम से काम करने का दावा करता है।

इसमें मौजूद रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मगापिक्सल 1-इंच Sony IMX989 मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 64-मेगापिक्सल OV64B1B नाइट विजन कैमरा और एक थर्मल कैमरा मौजूद है। वहीं, फ्रंट में 50-मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर शामिल है। रिपोर्ट बताती है कि इसमें मौजूद थर्मल फोटो या वीडियोग्राफी ThermoVue Pro ऐप के जरिए करनी होती है, जो 256 x 192 पिक्सल पर वीडियो आउटपुट देता है। 

Ulefone Armor 28 Ultra में 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,200 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें पीछे भी एक एक सेकेंडरी सर्कुलर डिस्प्ले दिया है, जो कथित तौर पर समय और अन्य जानकारी दिखाता है। फोन में 16GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को microSD के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

फोन में 10,600mAh क्षमता की बैटरी है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस आती है। यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट वाला 5G फोन है। इसमें NFC के साथ IR ब्लास्टर भी मिलता है। फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और बिल्ट-इन वायरलेस FM रेडियो रिसीवर भी शामिल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Edge में मिलेगी Corning Gorilla Glass Ceramic 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, 13 मई को होगा लॉन्च
  2. OnePlus Nord CE4 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे पाएं डिस्काउंट
  3. Vivo Y300 GT लॉन्च हुआ 12GB रैम, 7620mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  4. OnePlus 13s में मिलेगा नया कस्टमाइजेबल ‘Plus Key’ बटन, इंडिया में जल्द होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy F56 5G vs Motorola Edge 60 Pro: दोनों फोन के फीचर्स में मुकाबला, कौन है बेस्ट
  6. iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को आ रहा, मिलेंगे 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स
  7. भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक का खतरा: इन तरीकों से रखें खुद को सुरक्षित
  8. Vivo S30 Pro Mini होगा छोटे पैक में बड़ा धमाका! 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स हुए लीक
  9. India-Pakistan Tension: पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में 8 हजार से ज्यादा अकाउंट बैन! X बोला ...
  10. भूटान का बड़ा फैसला, क्रिप्टो में पेमेंट कर सकेंगे टूरिस्ट्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »