Huawei दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन सितंबर में चीनी बाजार में लॉन्च करेगा। Tecno ने बर्लिन में IFA टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में अपना खुद का दमदार ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन Tecno Phantom Ultimate 2 पेश किया है। ब्रांड Phantom V Fold 2 और V Flip 2 फोल्डेबल फोन पेशन करने की तैयारी कर रहा है। आइए Tecno Phantom Ultimate 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno Phantom Ultimate 2 Design, Features
आपको बता दें कि Tecno ने बीते साल IFA 2024 टेक एग्जीबिशन में पहली जनरेशन के Tecno Phantom Ultimate कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को रोलेबल स्क्रीन के साथ डिस्प्ले किया था। इसकी डिस्प्ले सिर्फ 1.3 सेकंड में 6.55 इंच से 7.11 इंच तक हो सकता है। ब्रांड अब एक नए कॉन्सेप्ट Phantom Ultimate 2 के साथ वापस आ गया है, जो एक ट्राई-फोल्डेबल डिजाइन का सपोर्ट करता है।
Phantom Ultimate 2 अपनी स्लिम प्रोफाइल के साथ अलग दिखता है, फोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 11 मिमी है, जो इसे Galaxy Z Fold 6 की तुलना में स्लिम बनाती है, जिसकी मोटाई 12.1 मिमी है। इसमें एक नया हिंज डिजाइन और एक अल्ट्रा-थिन बैटरी कवर है, जो सिर्फ 0.25 मिमी मोटा है, जो सुपर-कंफ्रेश्ड टाइटन एडवांस्ड फाइबर मैटेरियल से तैयार किया गया है।
फोल्ड होने पर फोन में 6.48 इंच का डिस्प्ले होती है, लेकिन यह 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एक बड़े 10 इंच 3K OLED पैनल में बदल जाता है। फोन कई फोल्डिंग मोड का सपोर्ट करता है, जिसमें लैपटॉप जैसा कॉन्फिगरेशन, मीडिया व्यूइंग मोड और टेंट मोड शामिल है, जो रियल टाइम ट्रांसलेशन जैसे ड्यूल स्क्रीन टास्क के लिए बेस्ट है। ड्यूराबिलिटी के लिए टेस्टिंग की गई है जो कि 3 लाख फोल्ड तक झेल सकता है।
Tecno ने तीन वर्टिकल विंडो में मल्टीटास्किंग को बढ़ाने और कई फोल्डिंग मामलों के लिए एडेप्टेबल वॉलपेपर प्रदान करने के लिए Phantom Ultimate 2 के सॉफ्टवेयर को कस्टमाइज किया है। आखिर में फोटोग्राफी के लिए फोन रियर की ओर ट्रिपल कैमरा यूनिट से लैस है। जैसा कि आखिरी फोटो में देखा जा सकता है, ट्राई-फोल्डेबल फोन पूरी तरह से तब नजर देता है जब इसकी स्क्रीन पूरी तरह से एक्सपेंड हो जाती है। कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन एक प्रायोगिक डिवाइस है जो एडवांस डिजाइन या टेक्नोलॉजी को दिखाता है जो कि वर्तमान प्रोडक्ट में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इन फोन का इस्तेमाल अक्सर यह दिखाने के लिए किया जाता है कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन ये आमतौर पर कमर्शियल रिलीज के लिए नहीं होते हैं, जिससे यह संभावना नहीं है कि वे खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।