Realme India के CEO माधव सेठ ने शुक्रवार को IFA 2020 में की जाने वाली एक "बड़ी घोषणा" को टीज़ किया। याद दिला दें कि 4 सितंबर से बर्लिन में IFA 2020 शूरू होना है। यदि हम अफवाहों पर ध्यान दें, तो इस इवेंट की सबसे बड़ी घोषणा Realme X3 Pro का लॉन्च हो सकती है। इस हफ्ते की शुरुआत में 125W UltraDART फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी खुलासा किया गया, जो तीन दिवसीय आईएफए इवेंट का एक हिस्सा होगा। यह भी बता दें कि यह पहली बार होगा जब Realme IFA में भाग लेगी।
सेठ ने आधिकारिक IFA बर्लिन अकाउंट द्वारा किए
एक ट्वीट का
जवाब देते हुए IFA 2020 में
Realme द्वारा भाग लेने की पुष्टि करते हुए एक बड़ी घोषणा किए जाने की बात कही। हालांकि, सेठ ने यहां किसी विशेष प्रोडक्ट का नाम नहीं बताया।
फिर भी, यदि अफवाहों पर यकीन करें तो IFA में अपनी शुरुआत के साथ कंपनी Realme X3 Pro को पेश कर सकती है। एक
TENAA लिस्टिंग ने सुझाव दिया है कि नया रियलमी फोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके नई 125 वाट अल्ट्राडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आने की संभावना है।
इसके अलावा यह भी बता दें कि Realme इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स यानी AIoT सेगमेंट पर भी काम कर रही है, जिसे कंपनी बर्लिन में पेश कर सकती है।
Realme Watch और
Realme Band सहित कुछ अन्य डिवाइस कंपनी के AIoT सेगमेंट के तहत भारत सहित कुछ अन्य बाज़ारों में पहले से ही उपलब्ध हैं।
जून में, शेठ ने खुलासा किया था कि Realme अपने स्मार्ट स्पीकर और इलेक्ट्रिक टूथब्रश, कार चार्जर और स्मार्ट लॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। ऐसे में यह उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि IFA 2020 में कंपनी की घोषणा के दौरान उनमें से कुछ को पेश किया जा सकता है।