Honor Watch 5 स्मार्टवॉच 400 से ज्यादा वॉच फेस, बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honor Watch 5 स्मार्टवॉच 400 से ज्यादा वॉच फेस, बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honor Watch 5 को चीन में पांच कलर ऑप्शन - पाइन ग्रीन, ऑब्सिडीयन ब्लैक, मॉर्निंग गोल्ड, मूनलाइट ग्रे और स्नो व्हाइट में पेश किया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2024 12:02 IST
Photo Credit: Honor
ख़ास बातें
Honor Watch 5 को चीन में पांच कलर ऑप्शन में आती है
चीन में इसकी शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 11,800 रुपये) है
इसमें SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर शामिल
विज्ञापन
Honor Watch 5 को Honor Magic 7 स्मार्टफोन सीरीज के साथ चीन में लॉन्च किया गया है। इसे इस साल सितंबर में बर्लिन में हुए IFA में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया था। Honor स्मार्टवॉच में स्क्वेयर डायल है और यह एल्युमिनियम फ्रेम से लैस आती है। वॉच में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें हाई पिक्सल डेंसिटी है। Honor Watch 5 में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हैं, जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 लेवल मॉनिटरिंग आदि। इसका वजन 35 ग्राम है। कंपनी ने इसमें Turbo X स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर दिया है जो इसके बैटरी बैकअप को बढ़ाने का दावा करता है।
Honor Watch 5 को चीन में पांच कलर ऑप्शन - पाइन ग्रीन, ऑब्सिडीयन ब्लैक, मॉर्निंग गोल्ड, मूनलाइट ग्रे और स्नो व्हाइट में पेश किया गया है। इनमें से गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत 999 युआन (करीब 11,800 रुपये), जबकि अन्य की कीमत 1,199 युआन (करीब 14.150 रुपये) रखी गई है। स्मार्टवॉच चीन के लिए Honor के ऑफिशियल ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honor Watch 5 specifications
Honor Watch 5 में 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें हाई पिक्सल डेंसिटी है जो डिस्प्ले को शार्प और वाइब्रेंट बनाती है। स्मार्टवॉच की मोटाई 11mm है। यह वजन में हल्की है और 35 ग्राम की बताई गई है। कंपनी ने इसमें कई महत्वपूर्ण हेल्थ फीचर्स दिए हैं जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 लेवल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग आदि शामिल हैं। इसमें वन-क्लिक हेल्थ स्कैन फीचर भी है जो एक बार में ही हेल्थ संबंधी मुख्य जानकारी यूजर को दे सकता है।
इसमें AccuTrack पोजीशनिंग सिस्टम है जो GPS की एक्यूरेसी को बढ़ा देता है। यह यूजर की एक्टिविटी ट्रैकिंग ज्यादा सटीक तरीके से कर सकती है। स्मार्टवॉच में 480mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। यह 15 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। कंपनी ने इसमें Turbo X Smart Power Management फीचर दिया है जो इसके बैटरी बैकअप को बढ़ा देता है। स्मार्टवॉच में 400 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। इसमें 85 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें 12 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड हैं। यह 5 ATM वॉटर रसिस्टेंस फीचर से लैस है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी