Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Honor ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor X60 GT लॉन्च कर दिया है। Honor X60 GT को चीन में Titanium Shadow Silver, Titanium Shadow Blue और Phantom Night Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB+256GB वेरिएंट आता है। इसके 12GB+512G और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,999 युआन (करीब 23,400 रुपये) और 2,399 युआन (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई है।