Honor ने गेमिंग स्मार्टफोन Honor GT को लॉन्च किया है। कंपनी का यह पहला हार्डकोर गेमिंग स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस है। कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया है जिसके साथ में 16GB रैम की पेअरिंग दी गई है। कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,600 रुपये) है।
अपकमिंग Honor 200 सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी AI आधारित एक खास फीचर देने जा रही है। यह हॉनर का 4 लेयर AI आर्किटेक्चर होगा जो फोन में देखने को मिलेगा।
फोन में रियर साइड में 108MP कैमरा दिया गया है। यह इसका मेन लेंस है। साथ में 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर भी दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 3X जूम सपोर्ट के साथ आता है।