Honor Magic 8 Pro Air में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Mali G1-Ultra MC12 GPU है
Photo Credit: Honor
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने शुक्रवार को Honor Magic 8 Pro Air को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 दिया गया है। इसे चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कंपनी ने Honor Magic 8 RSR Porsche Design को भी पेश किया है।
Honor Magic 8 Pro Air का प्राइस, उपलब्धता
चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 65,300 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 5,299 (लगभग 69,200 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 5,599 (लगभग 73,100 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 5,999 (लगभग 78,300 रुपये) का है। Honor Magic 8 Pro Air को Feather White, Fairy Purple, Light Orange और Shadow Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 जनवरी से चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी।
Honor Magic 8 Pro Air के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच (1,216 x 2,640 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले दिया गया है, यह 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। Honor Magic 8 Pro Air में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Mali G1-Ultra MC12 GPU है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.6 अपार्टर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के स ाथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, BeiDou और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सेंसर्स के तौर पर एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और ई-कम्पास दिए गए हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Honor Magic 8 Pro Air की 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड और 50 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 150.5 x 71.9 × 6.1 mm और भार लगभग 155 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च