Red Magic 8S Pro जुलाई की 5 तारीख को चीन में दस्तक देने जा रहा है। इसके बारे में कहा गया है कि यह 24GB रैम के साथ आने वाला है जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।
Honor 60 फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जबकि Honor 60 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर दिया गया है। इन फोन में vloggers को ध्यान में रखकर स्पेशल AI फीचर दिया गया है, इसमें 'Give Me Five' मोड भी मौजूद है।