Honor 60 और Honor 60 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले से लैस हैं। फोन में 4,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 60 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हॉनर 60 फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जबकि हॉनर 60 प्रो फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं और बताया गया है कि इन फोन में vloggers को ध्यान में रखकर स्पेशल AI फीचर दिया गया है, इसमें 'Give Me Five' मोड भी मौजूद है।
Honor 60, Honor 60 Pro price (China)
Honor 60 के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,700 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,200 रुपये) है। इसका एक 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,800 रुपये) है।
Honor 60 Pro की बात करें, तो फोन के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,500 रुपये) है। साथ ही इसका एक 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) है।
हॉनर 60 और हॉनर 60 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 10 दिसंबर से शुरू की जाएगी। वहीं, चीन से बाहर इन फोन की लॉन्चिंग को लेकर भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
Honor 60 specifications
Honor 60 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MagicUI 5 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+(1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और DCI-P3 वाइड कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
स्मार्टफोन उस Vlog मोड के साथ आता है जिसमें व्लॉगर्स के लिए AI फीचर्स दिया गया हैं, और कंपनी ने इसमें 'Give Me Five' फीचर भी दिया है, जिसके जरिए यूज़र्स दूर से अपनी हथेलियों से इशारे करके व्लॉग्स शुरू कर सकते हैं।
इस फोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Honor 60 Pro specifications
Honor 60 Pro फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MagicUI 5 पर काम करता है। फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+(1200x2652 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और DCI-P3 वाइड कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
इस फोन में भी 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 15 मिनट में फोन को जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज कर देतता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।