कार पार्क करके लोकेशन गए हैं भूल तो गूगल मैप्स करेगा आपकी मदद
                                    
                                
                गूगल मैप्स में लगातार ऐसे नए फ़ीचर दिए जा रहे हैं जिससे लोगों को जगह ढूंढने में आसानी हो सके। कई बार, गूगल मैप्स आपको याद दिलाता है कि आपके पहुचंने के समय कहीं वह जगह बंद तो नहीं हो गई। अब ऐप में एक नया काम का फ़ीचर जोड़ा जा रहा है जिससे यूज़र अपनी कार की पार्किंग लोकेशन को स्टोर कर सकेंगे।