Google Photos पूरी तरह से रीडिज़ाइन कर दिया गया है, जिसमें सिंपल इंटरफेस, ब्रांड न्यू लोगो, नए मैप व्यू के साथ सर्च टैब में मैमोरी सेक्शन मिला है। गूगल फोटोज़ नए डिज़ाइन के साथ एंड्रॉयड और आईफोन यूज़र्स के लिए अगले हफ्ते रोलआउट कर दिया जाएगा। ‘For You' टैब जिसमें अभी गूगल के सभी क्रिएशन जैसे मूवीज़, कोलाज और एनिमेशन आदि शामिल हैं, लेकिन इसके बाद इसमें Memories को शामिल कर दिया जाएगा। नए गूगल फोटो ऐप में अब आपको केवल तीन टैब नज़र आएगी, वो हैं- Photos, Search और Library। फोटो सेक्शन में आपको हाल ही की तस्वीरों के साथ-साथ अपनी पुरानी यादें भी दिखेंगी।
Google Photos इंटरफेस में गैर जरूरी समाग्री को हटाते हुए अब केवल तीन टैब ही शामिल की गई है। पहला टैब Photos का है, जिसमें आपको बड़े थंबनेल, ऑटो-प्लेइंग वीडियो और फोटो के बीच में कम व्हाइट स्पेस मिलेगा। Memories भी फोटो टैब का ही हिस्सा है, जिसमें आपकी सालों पुरानी बेस्ट तस्वीरें को हाइलाइट करते हुए आपकी पुरानी यादों को ताज़ा किया जाएगा। ‘For You' को रीमूव कर दिया गया है और इस टैब के सभी कॉन्टेंट क्रिएशन को मैमोरी सेक्शन में शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्रिएशन जैसे मूवीज़, कोलाज, एनिमेशन, स्टाइलाइज्ड फोटो आदि शामिल होंगे।
Search टैब को बीच में जगह दी गई है, जो कि लोगों, जगह व चीज़ों का क्विक एक्सेस आपको प्रदान करता है। पहले यह Albums टैब में मौजूद था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक नया Interactive Map भी दिया गया है, जिसमें आप मैप पर चुनी हुई जगह आधारित फोटो और वीडियो को देख सकते हैं। यह फीचर उनके डिवाइस में काम करेगा जिन्होंने अपने लोकेशन ऑन रखी हो या फिर मैनुअली फोटो के साथ लोकेशन एड की हो। अगर यूज़र नहीं चाहता कि उसकी लोकेशन सेव की जाए, तो लोकेशन हिस्ट्री में जाकर कैमरा लोकेशन परमिशन को स्विच ऑफ कर सकता है।
आखिरी टैब है Library, जिसमें Albums, favorites, trash, archive आदि शामिल हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया गूगल फोटोज़ में नया आइकन भी जुड़ा है। पिनव्हील आकार वैसी ही है, लेकिन इस बार यह पिछले लोगो की तुलना में ज्यादा सरल और स्मूथ वर्ज़न है। इस अपडेट को फेज़ मैनर में रोलआउट किया जाएगा, अगर आप अपडेट का इंतज़ार नहीं करना चाहते तो एंड्रॉयड यूज़र इसे
APK Mirror के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही यूज़र्स के लिए यह अपडेट आने वाले हफ्तों में ज़ारी कर दिया जाएगा।