Google Maps को नया अपडेट मिल गया है। नए अपडेट में कई फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि अब यूजर लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA (आगमन का अनुमानित समय) को शेयर कर पाएंगे। बता दें कि यह पुराने लोकेशन फीचर का अपग्रेड वर्जन है। अपडेट के साथ मिला यह नया फीचर फिलहाल अभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए जारी किया गया है, उम्मीद है कि जल्द यह फीचर iOS यूजर को भी मिल जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद गूगल मैप्स को Google Play Store में जाकर अपडेट करना होगा।
Google Maps ऐप को
अपडेट करने के बाद आप अपने प्रियजनों के साथ बस और ट्रेन ट्रिप प्रोग्रेस को शेयर कर पाएंगे। यह जानकारी ना केवल गूगल कॉन्टैक्ट बल्कि थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे कि Facebook Messenger और WhatsApp पर भी साझा की जा सकेगी। बस और ट्रेन ट्रिप को शेयर करने के लिए सबसे पहले गंतव्य स्थान को सेट करें और फिर ट्रांजिट टैब में जाएं। लिस्ट में उचित रूट के लिए नेविगेशन को एनेबल करें और फिर नीचे दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे शेयर ट्रिप प्रोग्रेस बटन पर क्लिक करें। हमने एंड्रॉयड डिवाइस पर मौजूद गूगल मैप्स में लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA फीचर को स्पॉट किया है।
यह भी पढ़ें- गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से ऐसे खोजें याद करा दें कि Google Maps पर शेयर लोकेशन फीचर विकल्प को पिछले साल मार्च में जोड़ा गया था। इस फीचर को जोड़ने का मकसद यह था कि यूजर गंतव्य स्थान की और बढ़ते हुए अपनी रियल-टाइम लोकेशन को अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकें। पिछले महीने iOS यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में ETA शेयरिंग फीचर को जोड़ा गया था। इस फीचर की मदद से शेयर ट्रिप प्रोग्रेस को फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर शेयर किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।