गुरूवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 104 यू-ट्यूब चैनल, 45 वीडियो, 4 फेसबुक अकाउंट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, 5 ट्विटर अकाउंट और 6 वेबसाइट्स को ब्लॉक किए जाने की सूचना दी।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि फेसबुक का ध्यान वीडियो पर केंद्रित रहा है। ऐसा करने के मकसद से फेसबुक ने दूसरे प्लेटफॉर्म के फ़ीचर की नकल करने का भी मौका नहीं छोड़ा है। अब कंपनी ने वीडियो सेक्शन में अपनी तरफ से कुछ नया करने की कोशिश की है।
फेसबुक ने सोमवार को अपनी लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी। इस फ़ीचर के जरिए फेसबुक यूज़र ऑनलाइन सोशल नेटवर्क पर रेडियो की तरह ब्रॉडकास्ट कर पाएंगे।
फेसबुक ने 2016 की शुरुआत में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की शुरुआत की थी। और फिर धीरे-धीरे यह सभी यूज़र के लिए जारी किया गया। कंपनी ने अपने ऐप में भी 360 डिग्री वीडियो के लिए सपोर्ट जारी कर दिया।
फेसबुक पर ऑटो-प्ले वीडियो (बिना साउंड के) पहले ही कई यूज़र के लिए परेशानी और डेटा खर्च का कारण था। अब फेसबुक पर आवाज के साथ ऑटो प्ले वीडियो की टेस्टिंग की जा रही है।
सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक के राजस्व में साल 2016 की दूसरी तिमाही में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यह 6.44 अरब डॉलर रही, जबकि इसके यूज़र की संख्या 1.71 अरब से ज्यादा हो गई है।