आपके आसपास कोई मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट है। अब यह जानकारी फेसबुक से भी मिलेगी। दरअसल, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फ़ीचर की टेस्टिंग हो रही है जो मैप पर आसपास मौजूद मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में बताएगा। फिलहाल, इस फ़ीचर को चुनिंदा मोबाइल ऐप यूज़र के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। और ये यूज़र आईओएस ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं।
नए फ़ीचर को फेसबुक ऐप के मेन्यू में जगह दी गई है। आपको 'फाइंड वाई-फाई' का विकल्प नज़र आएगा। यह फ़ीचर यूज़र को लोकेशन एक्सेस फ़ीचर को ऑल्वेज़ मोड में रखने का सुझाव देता है। इसके बाद यह फ़ीचर मैप पर आसपास मौजूद मुफ्त और सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में बताता है। इसके अलावा यह यूज़र को सबसे नजदीक की लोकेशन का डायरेक्शन भी देता है। एक यूज़र ने फेसबुक ऐप के इस नए फ़ीचर की तस्वीर ट्विटर पर जारी की है।
दूसरे ट्वीट में यूज़र ने एक और तस्वीर साझा की जिसमें फेसबुक द्वारा नए फ़ीचर को पेज के सबसे ऊपरी हिस्से में दिखाया जा रहा था। इसमें लिखा है, "आपके आसपास 8 सार्वजनिक हॉटस्पॉट हैं। उनके बारे में जानने के लिए फाइंड वाई-फाई को ऑन कर दें।"
नेक्स्ट वेब ने बताया कि हाल ही में फेसबुक ने अपने यूज़र को वाई-फाई लोकेशन को फिज़िकल लोकेशन पर लिस्ट करने का रिक्वेस्ट भेजना शुरू किया था। संभव है कि इन डेटा के आधार पर ही यूज़र को वाई-फाई हॉटस्पॉट की मौज़ूदगी का सुझाव दिया जा रहा है।
नया 'फाइंड वाई-फाई' टूल फेसबुक लाइव फ़ीचर को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है। क्योंकि लाइव स्ट्रीम के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहिए।
फिलहाल, 'फाइंड वाई-फाई' को एंड्रॉयड ऐप पर नहीं उपलब्ध कराया गया है।