फेसबुक ने सोमवार को अपनी लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी। इस फ़ीचर के जरिए फेसबुक यूज़र ऑनलाइन सोशल नेटवर्क पर रेडियो की तरह ब्रॉडकास्ट कर पाएंगे।
फेसबुक ने 'लाइव ऑडियो' की टेस्टिंग के लिए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, बुक पब्लिशर हार्परकोलिन्स, ब्रिटिश टॉक रेडियो स्टेशन एलबीसी और लेखक एडम ग्रांट व ब्रिट बेनेट के साथ साझेदारी की है।
नया फ़ीचर के साथ ही लोगों को एक और नया फेसबुक टूल मिल गया है। इससे पहले लोग फेसबुक पर सिर्फ लाइव वीडियो ही स्ट्रीम कर सकते थे।
फेसबुक प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट शर्ले इप और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भावना राधाकृष्णन ने एक
ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हम जानतें हैं कि कभी-कभी पब्लिशर फेसबुक पर किसी स्टोरी को सिर्फ शब्दों के जरिए बयां करना चाहते हैं ना कि वीडियो से। ''
इस पोस्ट के मुताबिक, यह ऑडियो स्ट्रीमिंग फ़ीचर उन जगहों पर बेहद काम का साबित होगा जहां धीमे नेटवर्क की वजह से वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी होती है। यूज़र को लाइव ऑडियो कंटेट फेसबुक की न्यूज़ फ़ीड में दिखेगा और रियल टाइम में ब्रॉडकास्ट के समय सवाल पूछने के साथ-साथ रिएक्शन भी दिए जा सकते हैं।
फेसबुक ने कहा कि कंपनी अपने पार्टनर के साथ आने वाले हफ्तों में इस फ़ीचर की टेस्टिंग करेगी और इस फ़ीचर को अगले साल जारी किया जाएगा।