किसी वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं! WhatsApp स्टेटस में सीधा लगाएं म्यूजिक, फॉलो करें ये स्टेप्स
WhatsApp अब सिर्फ टेक्स्ट और इमोजी भेजने वाला ऐप नहीं रह गया है। कंपनी लगातार इसे ज्यादा विजुअल और एक्सप्रेसिव बना रही है और इसका नया म्यूजिक स्टिकर फीचर इसी दिशा में एक और कदम है। अब यूजर्स WhatsApp स्टेटस पर फोटो या वीडियो के साथ अपनी पसंद का म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं, वो भी सीधे ऐप के अंदर से। इससे पहले यूजर्स को इसके लिए कोई वीडियो एडिटर या थर्ड-पार्टी ऐप इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रोसेस एकदम सिंपल हो गया है। म्यूजिक जोड़ने का यह नया ऑप्शन Instagram स्टोरीज या Facebook Reels की तरह काम करता है, लेकिन पूरी तरह WhatsApp के UI में फिट किया गया है।