एयरटेल का 5G नेटवर्क होगा बेहतर, एरिक्सन के साथ की करोड़ों डॉलर की डील
कंपनी ने टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर Ericsson को करोड़ों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 4G और 5G से जुड़े RAN प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस के लिए है। भारती एयरटेल ने बताया है कि एरिक्सन को दिए इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी के कस्टमर्स को अधिक कवरेज और नेटवर्क पर बढ़ी हुई कैपेसिटी मिलेगी। भारती एयरटेल के मौजूदा 4G रेडियोज का एरिक्सन सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी करेगी।