Nokia के स्मार्टफोन भारत में खूब बिक रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर इसका खुलासा किया। HMD Global कंपनी Nokia ब्रैंड के अंतर्गत स्मार्टफोन बना रही है। जिसकी भारत में अच्छी खासी सेल्स बताई गई है। 2023 की पहली तिमाही के लिए नोकिया स्मार्टफोन्स की सेल्स 1 बिलियन डॉलर यानि कि लगभग 82 अरब रुपये तक पहुंच गई है। इसके पीछे का कारण भारत में तेजी से 5G टेक्नोलॉजी का अपनाया जाना और इसका विस्तार किया जाना बताया गया है।
Nokia ने Q1 2023 की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसकी नेट सेल्स इस अवधि के दौरान भारत में 82 अरब रुपये को पार कर गई। कंपनी की सेल्स में 327% की जबरदस्त ग्रोथ बताई गई है। ET Telecom की
रिपोर्ट के अनुसार, इसके पीछे भारत में तेजी से 5G टेक्नोलॉजी को अपनाया जाना है। भारत के दो बड़े टेलीकॉम खिलाड़ी
Reliance Jio और
Airtel ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि नोकिया टेलीकॉम क्षेत्र में भी बड़े खिलाड़ी के रूप में मौजूदगी रखता है और टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिवाइस बनाता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक और जहां भारत में नोकिया की सेल्स में जबरदस्त इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ यहां बढ़ती सेल्स की वजह से नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की घटती सेल्स को और अधिक नीचे गिरने से रोकने में मदद मिली है। सिर्फ नोकिया ही नहीं, भारत एक और टेक दिग्गज के लिए सबसे बड़ी फायदेमंद मार्केट के रूप में उभरा है।
हाल ही में
Ericsson के चीफ फाइनेंशिअल ऑफिसर कार्ल मिलेंडर ने कहा था कि भारत कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद मार्केट साबित हो रहा है। यहां पर कंपनी कि सेल्स में 5 गुना इजाफा हुआ है। यह एक मजबूत मार्केट है। नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लंडमार्क ने कहा है कि 2023 में कंपनी के इसी तरह ग्रोथ करने के आसार नजर आ रहे हैं।