Tata Motors ने यह नहीं बताया कि प्राप्त कोटेशन में बताई गई कीमतें गलत थीं या वैध। काफी संभावना है कि कोटेशन में बताई गई कीमतें सही हो सकती है, क्योंकि अपने रिप्लाई में कंपनी ने इन कीमतों को गलत नहीं ठहराया।
कंपनी की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की है। हाल ही में लॉन्च किया गया BMW X1 का अपग्रेडेड वर्जन इसका सबसे लोकप्रिय मॉडल है। BMW की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत की है
देश के तेजी से बढ़ते EV मार्केट में कंपनी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। फोक्सवैगन को 2030 तक भारत में अपनी कुल बिक्री का 25-30 प्रतिशत EV से मिलने की उम्मीद है
Kia EV9 थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार सात-सीटर और छह-सीटर कॉन्फिगरेशन में आथी है, जिनमें मुख्य बदलाव बीच की रो में होता है। कंपनी ने पहली बार दूसरी रो में चार बैठने के ऑप्शन दिए हैं, जिनमें तीन-सीटर बेंच सीटें, बेसिक-टाइप, रिलैक्सेशन-टाइप और स्विवेल-टाइप टू-सीटर इंडिपेंडेंट सीट्स शामिल हैं।
Kia EV6 का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन सिंगल मोटर के साथ आता है, जो 229 hp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन डुअल मोटर के साथ आता है, जो 325 bhp की पावर और 605 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
BYD Atto 3 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्टेंस, डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट और रियर कॉलिजन वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेकिंग।
BYD Atto 3 में कई मॉडर्न फीचर्स जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्टेंस, डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट और रियर कॉलिजन वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेकिंग भी होगी।
Mahindra का दावा है कि INGLO प्लेटफॉर्म फ्यूचरिस्टिक, ऑग्मेंटेड रियलटी से लैस हेड्स-अप डिस्प्ले, एज-टू-एज स्क्रीन, 5G नेटवर्क क्षमता और ओवर-द-एयर अपडेट और मल्टी-सेंसर वाला ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा।
महिंद्रा ने अपनी नई EV सब्सिडरी कंपनी के गठन का भी ऐलान किया है। कंपनी को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) से 1,925 करोड़ रुपये का निवेश भी मिल चुका है।