पोर्टफोलियो में मौजूद अन्य दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही उम्मीद की जा रही है कि Vegh अपने S60 की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 101 रुपये में लेना शुरू कर सकती है।
JeetX सीरीज को 1 सितंबर से बुक किया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल उसी उसी तारीख से उपलब्ध होगा, जबकि JeetX180 को सितंबर 2022 के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि GT Soul और GT One इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 महीने की मोटर वारंटी, 1 साल की लीड बैटरी वारंटी और साथ ही 3 साल की लिथियम-आयन बैटरी वारंटी के साथ उपलब्ध है।
Okinawa Okhi 90 को 24 मार्च को लॉन्च किया जाना है और लॉन्च के बाद यह Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ola S1 Pro, Ather 450 आदि इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लेगा।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरू में चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा, लेकिन ब्रांड एक नई चार्जिंग तकनीक को पेश करेगा, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगी।
भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को सब्सिडी मुहैया कराती है। इसके चलते ग्राहकों को इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर अच्छी छूट मिलती है।
Crayon Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 64,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। क्रेयॉन मोटर्स का कहना है कि कंपनी इस महीने के अंत में दो नए हाई-स्पीड मॉडल की घोषणा भी करेगी।
Simple Energy को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 30,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह इसके मास प्रोडक्शन को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती।
कंपनी का दावा है कि Komaki Venice में अच्छे स्टोरेज से लैस एक एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स भी होगा। इसके अलावा, स्कूटर में रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होंगे।
Bugatti इलेक्ट्रिक स्कूटर में 360Wh क्षमता का बैटरी पैक मौजूद है, जो इस स्कूटर को 35 km की रेंज देता है, और इसे स्टैंडर्ड वॉल सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।