इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक से बढ़कर एक व्हीकल पेश किए जा रहे हैं। अब अमेरिकी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर Fluid ने अपने लेटेस्ट अल्ट्रा-पोर्टेबल और पावरफुल- फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। इनका नाम है, Mosquito। कंपनी का दावा है कि Fluid Mosquito सबसे पावरफुल पोर्टेबल ई-स्कूटर है। इसमें कई खूबियां हैं, जैसे- लाइटवेट, मिनिमम डिजाइन और इसकी उपयोगिता। यह ई-स्कूटर देखने में सिंपल है और काम के मामले में बेहतरीन है। कंपनी ने इसे 899 डॉलर (69,529 रुपये) के प्राइस टैग पर पेश किया है। प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं।
बात करें
Fluid Mosquito के फीचर्स की, तो इसका वजन सिर्फ 13 किलो है। यह फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है, जो इसे चारों तरफ से कॉम्पैक्ट बना देता है। इस हैंडलबार भी फोल्ड हो जाते हैं, जिससे इसे कम जगह में भी पार्क किया जा सकता है। भले ही इस ई-स्कूटर का वजन 13 किलाे है, लेकिन यह 120 किलो तक वजन ले सकता है। यानी कोई भी शख्स इस स्कूटर के साथ आराम से सफर कर सकता है।
Fluid Mosquito में ड्यूल स्प्रिंग-बेस्ड सस्पेंशन, फिजिकल ब्रेक, 8x2″ टायर और इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग जैसे फीचर हैं। इसमें कलर डिस्प्ले भी दिया गया है। एलईडी लाइट्स लगी हैं और इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक हॉर्न दिया गया है। Fluid Mosquito, 700W के पीक आउटपुट के साथ 500W इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है। यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इसकी 48V/9.6Ah बैटरी सिंगल चार्ज में 32 किलोमीटर की रेंज देती है। Fluid Mosquito इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। हालांकि इसकी बैटरी स्वैप नहीं की जा सकती।
अभी इस स्कूटर को अमेरिका में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे बाकी मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा, लेकिन क्या यह इंडियन मार्केट में आएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। साल 2018 में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली Fluid के पास कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। कंपनी के होराइजन, अपोलो और वुल्फ ई-स्कूटर्स को लोगों ने पसंद किया है। अब Mosquito को भी इसी तर्ज पर पेश किया गया है कि लोग इसे पसंद करेंगे। घर के आसपास छोटे-मोटे काम से जाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। खासतौर पर यूथ को पसंद आ सकता है, जो इस तरह के ट्रेंडी व्हीकल्स पर भरोसा करते हैं।