Simple One एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है, जिसने पिछले साल 15 अगस्त को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter in India) ने कई लोगों की उम्मीदों को बढ़ा दिया। Simple One के साथ उसी दिन Ola ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 के रूप में लॉन्च किया था, और 15 दिसंबर से पहले बैच की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। हालांकि, Simple Energy ने घोषणा की है कि One इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहकों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
Simple Energy ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए
जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि Simple One की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को इस साल जून तक का इंतज़ार करना होगा। कंपनी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार (Suhas Rajkumar) ने अपने ट्विटर हैंडल पर देरी की वजह भी बताई है। उनका कहना है कि सप्लाई चेन में कुछ समस्याओं के चलते शिपमेंट में देरी हो रही है।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि Simple Energy को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 30,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। राजकुमार का कहना है कि कंपनी Simple One को मास प्रोडक्शन में डाल कर जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती। कंपनी स्कूटर को अभी भी बेहतर बनाने की ओर काम कर रही है। राजकुमार का कहना है कि वे जल्द इन बदलावों के बारे में बताएंगे। फिलहाल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बदलाव डिज़ाइन में होंगे या हार्डवेयर में, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि स्कूटर लॉन्च के समय दिखाए गए Simple One मॉडल से थोड़ा अलग हो सकता है।
Autocar India की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि वह राइडर एर्गोनॉमिक्स, व्हीकल डायनेमिक्स और सस्पेंशन कम्फर्ट को बेहतर बनाने पर भी काम कर रही है। इसके अलावा, कंपनी स्कूटर की परफॉर्मेंस को भी अपग्रेड करेगी।
बता दें लॉन्च के समय कंपनी ने जानकारी दी थी कि Simple One इको मोड में 236 km की रेंज देने में सक्षम होगा। उस समय स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत को 1.1 लाख रुपये बताया गया था। फिलहाल कंपनी ने रेंज और कीमत में बदलाव को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।