Fetch Plus 4 में एक लंबा व्हीलबेस और फ्रंट कार्गो बॉक्स है। इन दोनों नई कार्गो ई-बाइक्स में सिक्योर कार्गो कंपार्टमेंट्स हैं जिनमें बच्चों को बिठाया जा सकता है
Atul Energie में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि 195 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं Atul Mobili में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि 110 किमी की रेंज प्रदान करती है।
इस नए थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार्गो में मोबाइल होल्डर, GPS, ऑफबोर्ड चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स बजर, लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।