Electric Vehicle टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेग्मेंट के साथ-साथ अब थ्री-व्हीलर और कार्गो में भी पॉपुलर होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक कार्गो दांडेड़ा वेंचर्स (Dandera Ventures) की ओर से भारत में लॉन्च किया गया है। इसे OTUA नाम दिया गया है। OTUA EV में 300 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है। यानि एक बार के फुल बैटरी चार्ज में इसे 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने यह रेंज टॉप वेरिएंट के लिए दी है। इसके बेस वेरिएंट के बारे में निर्माता कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक जा सकता है। कंपनी के इस ईवी में 12.8kW की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
OTUA EV price, availability
OTUA इलेक्ट्रिक कार्गो (Electric cargo) की कीमत 3.5 लाख रुपये से शुरू होकर 5.5 लाख रुपये तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कंपनी की ओर से प्री-बुकिंग ओपन कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि कार्गो डिलीवरी 2023 की पहली तिमाही से शुरू हो जाएगी। शुरुआत में इस ई-व्हीकल को दिल्ली एनसीआर, गुजरात और महाराष्ट्र में उपलब्ध करवाया जाएगा। कार्गो के बारे में और अधिक जानकारी कंपनी की
ऑफिशिअल वेबसाइट पर दी गई है।
OTUA EV features
OTUA इलेक्ट्रिक कार्गो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.8kW की बैटरी दी गई है। यह एक लिथियम आयन बैटरी है। इसमें 183CC वॉल्यूम 900 किलोग्राम की क्षमता के साथ दिया गया है। कंपनी का कहना है कि कार्गो इंडस्ट्री में अब तक का सबसे ज्यादा लोड ढोने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसके खास फीचर्स में इसका एयर कंडीशन भी है और साथ में ड्राइवर के लिए केबिन में भी काफी जगह दी गई है।
OTUA को लॉजिस्टिक कंपनियों और लास्ट माइल डिलीवरी सर्विसेज के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। इसके व्हील स्टील के बने हैं और तीनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा कार्गो में स्वैपेबल बैटरी फीचर भी दिया गया है। यानि कि दूर दराज के इलाकों में चार्जिंग स्टेशन न होने पर इसमें दूसरी बैटरी को बदलकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।