• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Dost Crate Electric Bike Launched: सिंगल चार्ज में 193 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

Dost Crate Electric Bike Launched: सिंगल चार्ज में 193 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

Dost Crate सिंगल बैटरी सेटअप एक बार चार्ज होकर 60 मील (लगभग 96 किमी) की रेंज प्रदान करता है। वहीं ड्यूल बैटरी ऑप्शन सिंगल चार्ज में 120 मील (लगभग 193 किमी) की रेंज प्रदान करता है।

Dost Crate Electric Bike Launched: सिंगल चार्ज में 193 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

Photo Credit: Dost Bikes

Dost Crate सिंगल चार्ज में 193 किमी चलती है।

ख़ास बातें
  • Dost Bike ने नई Dost Crate इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है।
  • Dost Crate के सिंगल-बैटरी वर्जन की कीमत $4,999 (लगभग 4,10,175 रुपये) है।
  • Dost Crate सिंगल चार्ज में 120 मील (लगभग 193 km) की रेंज प्रदान करती है।
विज्ञापन
कैनेडियन ई-बाइक निर्माता Dost ने अब क्रेट कार्गो इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। कंपनी 2019 से प्रैक्टिकल और यूटिलिटेरियन ई-बाइक बना रही है।  Dost Crate Cargo Electric Bike कंपनी का सबसे नया मॉडल है, जिसे अल्टीमेट कार्गो-होलिंग ई-बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है। इस बाइक में रियर-फोकस कार्गो डिजाइन दिया गया है जो कि फ्रंट की ओर एक्सटेंडेड रैक की जरूरत को खत्म करता है। इससे यह बाइक एक स्टैंडर्ड सिटी कम्यूटर के तौर पर काम करती है। यह बाइक 440 पाउंड कार्गो या पैसेंजर का वजन उठा सकती है, जिससे चलते यह मार्केट में बेस्ट ई-बाइक के तौर पर काम करती है।
 

Dost Crate की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Dost Crate के सिंगल-बैटरी वर्जन की कीमत $4,999 (लगभग 4,10,175 रुपये) है। वहीं ड्यूल बैटरी सेटअप के लिए $699 (लगभग 57,354 रुपये) अधिक चार्ज लगेगा। उपलब्धता की बात करें तो बाइक के लिए प्री-ऑर्डर $500 (लगभग 41,023 रुपये) से शुरू हो गए हैं। यह बाइक दिसंबर 2023 तक ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद है।
 

Dost Crate की रेंज और पावर


Dost Crate इलेक्ट्रिक बाइक दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है। सिंगल बैटरी सेटअप एक बार चार्ज होकर 60 मील (लगभग 96 किमी) की रेंज प्रदान करता है। वहीं ड्यूल बैटरी ऑप्शन सिंगल चार्ज में 120 मील (लगभग 193 किमी) की रेंज प्रदान करता है। हालांकि इस रेंज को पाने के लिए कार्गो हल्का और इलाका भी ठीक होना चाहिए।  इस  बाइक में Enviolo CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। नई दोस्त ई-बाइक ब्रेक लाइट, टेललाइट और हाई और लो बीन सेटिंग्स के साथ आती है। बाइक में एक किकस्टैंड दिया गया है। इस बाइक में एक मल्टी कलर एलसीडी स्क्रीन भी दी गई है जो कि बैटरी की कंडीशनर, राइडिंग मोड और कवर्ड डिस्टेंस डाटा दिखाती है।

Dost की ई-बाइक में 750W आउटपुट वाली Bafang M600 मिड-ड्राइव मोटर दी गई है, जिसका अधिकतम टॉर्क रेटिंग 125 Nm है। यह बाइक बिना किसी परेशानी के खड़ी पहाड़ियों पर चढ़ सकती है। इसके अलावा बाइक आसान और स्मूथ पेडल एसिस्टेंट के लिए एक टोक सेंसर से लैस है। वहीं इलाके और कार्गो के आधार पर 5 मोड भी मिलते हैं। बाइक में एक थ्रॉटल भी लगाया गया है जो बिना पेडलिंग राइडिंग की सुविधा प्रदान करता है।

एक मजबूत और स्टेबल प्लेटफॉर्म वाली Dost Crate में बीफी स्क्वायर-ट्यूब 6061 एल्यूमीनियम फ्रेम और एक रिगिड 6061 फोर्क दिया गया है। इस बाइक में इन-हाउस ऑप्शनल एक्सेसरीज का ऑप्शन मिलता है, जिसमें पैसेंजर सीट्स, पैनियर, रियर बास्केट और फ्रंट रैक शामिल हैं। Dost के अनुसार, बाइक में एक राइडर और दो छोटे बच्चे या एक वयस्क के साथ ले जाने की क्षमता है। इसके अलावा सामान को लेकर जाया जा सकता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में टेस्ला की एंट्री से पहले इम्पोर्ट ड्यूटी घटा सकती है सरकार
  2. टल गया खतरा? 300 फीट चौड़े एस्टरॉयड के धरती से टकराने की संभावना पर NASA की नई रिपोर्ट
  3. 27 इंच बड़ी स्क्रीन, 520Hz रिफ्रेश के साथ ViewSonic गेमिंग मॉनिटर हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. Xiaomi 15 Ultra फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस कंफर्म, मिलेगा अबतक का सबसे धांसू क्वाड कैमरा सेटअप!
  5. Apple का पहला फोल्डेबल फोन होगा हाइब्रिड डिवाइस! हुआ नया खुलासा
  6. iQOO 15 Pro पहली बार हुआ लीक, 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, घांसू कैमरा से होगा लैस!
  7. JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 14 घंटे की बैटरी, IP68 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 3 करोड़ साल पुरानी खोपड़ी ने खोला 'भयानक शिकारी' का इतिहास!
  9. 30 हजार में आने वाले AC, Amazon पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
  10. Jio लाई भारत-पाक मैच के लिए धांसू प्लान, 84 दिन वैलिडिटी, डेली 2GB, Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »