फर्नीचर निर्माता, IKEA ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अपनी डिलीवरी व्हीकल बेड़े में सोलर-पावर्ड इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक को जोड़ा है। फिलहाल इन गाड़ियों को नीदरलैंड और विलनियस, लिथुआनिया में डिलीवरी के लिए टेस्ट किया जा रहा है। नीदरलैंड में पायलट प्रोग्राम फिलहाल Delft Ikea स्टोर द्वारा चलाया जा रहा है। पीले और नीले रंग के आइकिया-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का उपयोग स्टोर के आसपास शहरी क्षेत्रों में डिलीवरी के लिए किया जा रहा है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की खबरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Electrek के
अनुसार, IKEA ने अपनी डिलीवरी व्हीकल बेड़े में सोलर-पावर्ड
इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक जोड़ी हैं, जिन्हें शुरुआत में नीदरलैंड और विलनियस में ऑपरेट किया जा रहा है। रिपोर्ट बताती है कि ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी करने के लिए प्रति ऑर्डर के मैक्सिमम वजन को 30 किग्रा पर सीमित रखा गया है।
आइकिया का कहना है कि इस सर्विस का आने वाले समय में दुनियाभर में विस्तार किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि दुनियाभर में आइकिया फ्रैंचाइजर ने अपने ग्लोबल रिटेलर्स को अपने स्थानीय ऑपरेशन में
कार्गो व्हीकल जोड़ने का फैसला किया है। निश्चित तौर पर, यह पारंपरिक होम डिलीवरी फ्लीट का एक स्थायी, सुलभ और लागत प्रभावी विकल्प है।
इस
इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक की बात करें, तो इसमें एक बड़ा स्टोरेज बॉक्स फिट किया गया है, जो IKEA के ज्यादातर प्रोडक्ट्स को रख सकता है। रिपोर्ट कहती है कि IKEA के हेलेन डेविडसन के अनुसार, Sunrider बाइक IKEA प्रोडक्ट कैटेगरी के लगभग 90% को कैरी कर सकती है, जिसमें डीजल विकल्पों की तुलना में लगभग 98% कम कार्बन उत्सर्जन होता है।
बाइक सौर उर्जा (Solar Energy) पर काम करती है। सनराइडर बाइक की रेंज 100 किमी है और इसके साइड-माउंटेड सोलर पैनल उस रेंज में योगदान देते हैं।
IKEA सनराइडर ई-बाइक की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है। क्योंकि कंपनी ने प्रति ऑर्डर की लिमिट 30 किलो रखी है, ऐसे में यह प्रति ट्रिप में कई ऑर्डर को एक साथ ले जाने में सक्षम है।