Tata Motors ने भारत में Ace EV के नाम से एक नया कमर्शियल व्हीकल लॉन्च किया है। Ace कंपनी के सबसे सफल कमर्शियल व्हीकल में से एक रहा है, जिसे कंपनी ने 17 साल पहले लॉन्च किया था। नया इलेक्ट्रिक मॉडल सिंगल चार्ज में 154 km चल सकता है। इसमें 21.3kWh क्षमता का बैटरी पैक और 36bhp पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ भी आता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि लॉन्च के साथ ही इस व्हीकल की 39,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
फिलहाल Tata Motors ने Ace EV की कीमत के बारे में घोषणा नहीं की है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने यह घोषणा भी की थी कि Amazon, Big Basket, City Link, DOT, Flipkart, LetsTransport, MoEVing, और Yelo EV जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ एक स्ट्रेटजिक मेमोरेंडम के तहत कंपनी 39,000 यूनिट्स डिलीवर करने वाली है।
यह भी बताया गया है कि Ace EV टाटा मोटर्स के EVOGEN पावरट्रेन से लैस पहला प्रोडक्ट है। इसमें 21.3kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 154 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है। इसमें 36bhp की मैक्सिमम पावर और 130Nm के पीक टॉर्क जनरेट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ड्राइविंग रेंज को बेहतर बनाने के लिए इसमें एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। नया Ace EV रेगुलर और फास्ट चार्जिंग दोनों ही ऑप्शन के साथ आता है।
लॉन्च पर
बोलते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, श्री गिरीश वाघ ने कहा, (अनुवादित) “ऐस ईवी की शुरूआत भारत में ज़ीरो-एमिशन कार्गो गतिशीलता प्रदान करने की हमारी यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इलेक्ट्रिक बसों के साथ अपने अनुभव और सफलता के आधार पर, हमने शहर के भीतर वितरण के लिए उपयोग के मामले में विशिष्ट ईवी समाधान तैयार किए हैं। ये समाधान प्रभावी रूप से एप्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करते हैं और सभी हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रस्ताव प्रदान करते हैं। हम अपने ई-कॉमर्स ग्राहकों से मिले समर्थन और प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं, जिनके साथ हम जीरो-एमिशन कार्गो मोबिलिटी की यह यात्रा शुरू करते हैं।"