स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने नोट 3 हैंडसेट का नया वेरिएंट नोट 3 प्लस लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 है। याद रहे कि कूलपैड नोट 3 को पिछले साल अक्टूबर महीने में इसी कीमत में लॉन्च किया गया था।
कूलपैड ने अपने कूलपैड नोट 3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर कूलपैड नोट 3 के 10 हजार रुपये से कम कैटेगरी में लगातार नंबर एक ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद दिया है।
जनवरी में लॉन्च किया गया 6,999 रुपये का कूलपैड नोट 3 लाइट बजट स्मार्टफोन अब तक फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध था। कूलपैड इंडिया ने जानकारी दी कि नोट 3 लाइट इस हफ्ते बुधवार से बिना रजिस्ट्रेशन के उपलब्ध होगा।