स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने नोट 3 हैंडसेट का नया वेरिएंट नोट 3 प्लस लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 है। याद रहे कि
कूलपैड नोट 3 को पिछले साल अक्टूबर महीने में
इसी कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद जनवरी 2016 में हैंडसेट का
लाइट वेरिएंट पेश किया गया। नया कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफोन 13 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखा जाए तो
कूलपैड नोट 3 प्लस और नोट 3 में डिस्प्ले व वज़न के अलावा कोई अंतर नहीं है। कूलपैड नोट 3 हैंडसेट 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं कूलपैड नोट 3 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 X 1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले होगा। नए वेरिएंट का वज़न 168 ग्राम है जबकि नोट 3 का वज़न 155 ग्राम। यह हैंडसेट व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
अब बात कूलपैड नोट 3 प्लस के स्पेसिफिकेशन की। यह एक डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन है। 5.5 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमटी6753 मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली टी-720 इंटिग्रेटेड है और मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र इस स्मार्टफोन 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस हैंडसेट का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। नोट 3 की तरह नोट 3 प्लस भी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 4जी के अलावा जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ 4.0, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। हैंडसेट में मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी, जिसके बारे में 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा किया गया है।