कंपनी ने अपनी नई iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। इसे चीन में मैन्युफैक्चरिंग को कम करने की कंपनी की योजना के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है
माइक्रोन ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से DRAM मेमोरी चिप्स की सप्लाई में देर हो सकती है। यह चिप बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर्स में इस्तेमाल की जाती है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया है कि वह जियान में स्थित उसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ऑपरेशंस को अस्थायी तौर पर अडजस्ट कर रही है।
कंपनी के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण कर्मचारियों के आने-जाने और लॉजिस्टिक्स में कठिनाइयां आ रही हैं। इसलिए ऑपरेशंस को अडजस्ट करना जरूरी था। जब लॉकडाउन हटा लिया जाएगा, तो ऑपरेशंस भी नॉर्मल हो जाएगा।