पिछले कुछ सप्ताह से चीन में कोरोना के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। चीन के Zhejiang प्रांत में कोरोना के प्रति दिन लगभग 10 लाख मामले मिल रहे हैं। यह संख्या जल्द दोगुनी होने की आशंका जताई गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि जीरो कोविड पॉलिसी में बड़े बदलाव करने से महामारी पर कुछ नियंत्रण करने में मदद मिली है।
Reuters की रिपोर्ट में बताया गया है कि
चीन के नागरिकों को लॉकडाउन में रखा गया है। इससे दुनिया की इस सबसे बड़ी इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ रहा है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने कोरोना के बिना लक्षण वाले संक्रमणों की रिपोर्ट देना बंद कर दिया है। इससे कोरोना के मामलों की संख्या पूरी नहीं है। इसके अलावा कमीशन ने कहा है कि वह कोरोना के प्रति दिन के आंकड़े पब्लिश नहीं करेगा। Zhejiang की सरकार ने एक स्टेटमेंट में बताया, "संक्रमण का उच्च स्तर Zhejiang में जल्द आने का अनुमान है। इस दौरान प्रति दिन के संक्रमणों की संख्या बढ़कर 20 लाख तक हो सकती है।"
चीन में हॉस्पिटल्स की इंटेंसिव केयर यूनिट्स एंबुलेंस को लौटा रही हैं और बीमार लोगों के रिश्तेदार बेड्स की खोज कर रहे हैं। चीन में कोरोना के Omicron BF.7 वेरिएंट के कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी नए मामले मिल रहे हैं। भारत में कोविड के मामलों की संख्या कम है। हालांकि, कोरोना से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है।
इस
महामारी की शुरुआत चीन से मानी जाती है। चीन में कोरोना के मामले दोबारा तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके BF.7 वेरिएंट के कारण वहां हालात बिगड़ रहे हैं। हॉस्पिटल्स में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। चीन से आ रही रिपोर्ट्स ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस सप्ताह चीन के एक हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर काम के बोझ के कारण इतना थक गया कि कुर्सी पर ही गिर गया। विशेषज्ञों का दावा है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी जनसंख्या और पूरी दुनिया की 10 फीसदी जनसंख्या को यह संक्रमण हो सकता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Medical,
Hospitals,
precaution,
Estimate,
Control,
Government,
Lockdown,
China,
Economy,
Japan,
Policy