5G in China: MIIT के अनुसार, जून के अंत तक, चीन में कुल 2.93 मिलियन 5G बेस स्टेशन शुरू किए जा चुके थे, जिसमें 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 676 मिलियन और कनेक्टेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसों की संख्या 2.12 बिलियन तक पहुंच गई है।
6G : चीन के तीसरे सबसे बड़े वायरलैस नेटवर्क ऑपरेटर ‘चाइना यूनिकॉम’ ने उम्मीद जताई है कि 6G टेक्नॉलजी से जुड़ी टेक्निकल रिसर्च और शुरुआती ऐप्लिकेशंस साल 2025 तक लॉन्च हो सकती हैं।