1 फरवरी से बंद हो जाएगी BSNL की मुफ्त कॉल सेवा
'संडे को मुफ्त कॉल' की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा।