सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर कई लुभावने ऑफर्स पेश किए हैं। टेलीकॉम कंपनी ने ऐलान किया है कि प्रमोशनल ऑफर के तहत 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 60 दिनों तक बढ़ा दी गई है। यह ऑफर 25 दिसंबर से लाइव होगा और 31 जनवरी 2020 तक उपलब्ध रहेगा। इस दौरान 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को 365 दिनों की जगह 425 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा BSNL ने चुनिंदा रीचार्ज के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देने की जानकारी दी गई है।
सबसे पहले बात BSNL Christmas and New Year ऑफर की। यह 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध है। इसमें बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की थी। अब यूज़र इस प्लान को 425 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इस पैक में आज की तारीख में हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। वैलिडिटी बढ़ाने के अलावा BSNL ने इस पैक के साथ बीएसएनएल ट्यून्स और बीएसएनएल टीवी सब्सक्रिप्शन जोड़ने का फैसला किया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ यह ऑफर 25 दिसंबर से लाइव हो जाएगा। यह ऑफर 31 जनवरी 2020 को खत्म हो जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने दो स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देगी। बीएसएनएल के 450 रुपये वाले प्लान में अब 500 रुपये टॉक टाइम मिलेगा। वहीं, 250 रुपये वाले प्लान में 275 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। यह ऑफर भी सीमित समय के लिए उपलब्ध है। 2 जनवरी के बाद यह खत्म हो जाएगा।
BSNL ने हाल ही में भारत में 365 रुपये और 97 रुपये के प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। 365 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan में यूज़र्स को हर दिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी-रोमिंग कॉल मिलते हैं। वहीं, 97 रुपये वाले प्लान की वैधता 18 दिनों की है। इसमें 2 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।