Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान की चर्चा सबसे ज्यादा होती है, लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रिचार्ज प्लान्स भी आकर्षक हैं। यह बाकियों के मुकाबले किफायती और ज्यादा डेटा ऑफर करते हैं। BSNL की तैयारी जल्द से जल्द देश में अपने 4G मोबाइल नेटवर्क को लॉन्च करने की है। कंपनी का 299 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान काफी आकर्षक है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें कम दाम में ज्यादा डेटा चाहिए।
BSNL के 299 रुपये के
प्रीपेड प्लान पर रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। शायद ही कोई और टेलीकॉम कंपनी इस कीमत में डेली 3जीबी डेटा ऑफर करती है। इस
रिचार्ज प्लान पर 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।
BSNL के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं और वो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। कोई और बेनिफिट इस प्लान में शामिल नहीं हैं।
इस रिचार्ज प्लान की तुलना जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान से करें, तो BSNL का प्लान किफायती है, ज्यादा डेटा ऑफर करता है। लेकिन 4जी मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण स्पीड के मामले में बीएसएनएल पीछे रह जाती है।
कब तक लॉन्च होगा BSNL 4G
बीएसएनएल जल्द 4G और 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। उसे सरकार से 89 हजार करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज की स्वीकृति भी मिल गई है। कंपनी ने कई महीनों पहले ही 20 हजार 4G टावर लगाने पर काम भी शुरू कर दिया था। इस साल के अंत तक पटना में बीएसएनएल की 4G मोबाइल सेवा शुरू हो सकती है।
एक
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सितंबर-अक्टूबर तक इंस्टॉलेशन के लिए उपकरण मिलने की उम्मीद है और सॉफ्टवेयर में संशोधन के बाद नए 4G हार्डवेयर को 5G में भी अपग्रेड किया जा सकता है। जिस पटना शहर से बीएसएनएल 4जी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है, वहां 900 टावर लगाए जाएंगे।