बिग बैंग से नहीं हुई ब्रह्मांड की शुरुआत! मौजूद था ‘रहस्यमयी जीवन’, नई स्टडी में चौंकाने वाली बात
एक स्टडी में कहा गया है कि बिग बैंग से पहले ब्रह्मांड में ‘रहस्यमयी जीवन’ की मौजूदगी हो सकती है। बिग बैंग से पहले हमारा ब्रह्मांड संकुचन के चरण से गुजरा यानी सिकुड़ गया। फिर इसका विस्तार हुआ। इन बदलावों ने ब्लैक होल और डार्क मैटर के निर्माण में भूमिका निभाई। उनमें से कुछ आज भी मौजूद हो सकते हैं। भविष्य की तकनीक अगर उन्हें एक्सप्लोर कर पाती हैं तो ब्रह्मांड के बारे में नई जानकारी मिल सकती है।