Redmi Watch 6, Xiaomi Band 9 NFC वर्जन, Xiaomi Band 9 Ceramic वर्जन, Xiaomi Band 10 जैसे वियरेबल्स पर चलेगा फीचर
Photo Credit: istock/martin-dm
चाइनीज टेक दिग्गज शाओमी ने मार्केट में नया टैप टू पे फीचर Alipay वियरेबल के लिए पेश कर दिया है (प्रतीकात्मक फोटो))
Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए नया पेमेंट फीचर Alipay लॉन्च किया है। यह एक Tap to Pay फीचर है जो सिर्फ एक टच करने मात्र से पेमेंट करता है। कंपनी ने यह फीचर वियरेबल्स के लिए पेश किया है जिनमें शाओमी के स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच आदि में चलेगा। शाओमी के वियरेबल्स डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट की ओर से जानकारी साझा की गई है जिसमें कहा गया है कि शाओमी पहला ऐसा ब्रांड है जिसने किसी स्मार्ट वियरेबल में यह फीचर दिया है। यानी अब शाओमी वियरेबल्स से चुटकी में पेमेंट हो सकेगा जो पूरी तरह कॉन्टेक्ट लैस होगा। हाल ही में Apple ने अपना Tap to Pay फीचर भी मार्केट में उतारा है। कहा जा सकता है कि शाओमी ने भी इसी रेस का हिस्सा बनते हुए फीचर को लॉन्च किया है।
चाइनीज टेक दिग्गज शाओमी ने मार्केट में नया टैप टू पे फीचर Alipay पेश कर दिया है जो इसके वियरेबल्स में भी चलेगा। यानी स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड में अब एक टैप से पेमेंट हो सकेगी। ITHome के अनुसार, कंपनी के वियरेबल डिवाइसेज डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट Zhang Lei की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। इस फीचर के साथ शाओमी बैंड कैटिगरी में टैप टू पे सुविधा लाने वाली पहली कंपनी बन गई है। सपोर्टड टर्मिनल पर स्मार्टवॉच या बैंड को सिर्फ टैप करना होगा और बिना फोन निकाले ही पेमेंट हो जाएगी।
Xiaomi launched Alipay Tap to Pay feature on smartbands and smartwatches
Photo Credit: ITHome
कंपनी का कहना है कि वियरेबल में यह फीचर लाना आसान नहीं था और इसके लिए हरेक प्रोडक्ट अलग-अलग रिसर्च और डेवलेपमेंट से गुजरा है। इसके लिए कई पार्टियों से अनुमति लेनी पड़ी, टेस्टिंग हुई तब जाकर यह संभव हुआ। इसी कारण अलग-अलग डिवाइसेज पर यह अलग-अलग समय पर रोलआउट हो रहा है।
Alipay को सपोर्ट करने वाले Xiaomi डिवाइस
Xiaomi ने उन डिवाइसेज की लिस्ट जारी की है जिन पर इसका नया फीचर काम करता है। इसमें Redmi Watch 6, Xiaomi Band 9 NFC वर्जन, Xiaomi Band 9 Ceramic वर्जन, Xiaomi Band 10 का NFC वर्जन और Ceramic वर्जन के साथ शाइनिंग गोल्ड स्पेशल एडिशन भी शामिल है।
Apple के Tap to Pay से कैसे अलग?
Apple ने हाल ही में अपना Tap to Pay फीचर पेश किया है जो ठीक इसी तरह काम करता है। आईफोन की मदद से रिसीवर डिवाइस को टच करके एक सिंगल टैप में पेमेंट हो सकती है। लेकिन फर्क इतना है कि Apple का Tap to Pay फीचर iPhone यानी एक फोन की मदद से चलता है। एपल के वियरेबल में टैप टू फीचर अभी नहीं आया है। लेकिन शाओमी ने वियरेबल में यह फीचर देकर नया कारनामा किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ