एप्पल का नया फीचर नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के सहारे चलता है।
Photo Credit: Apple
Tap to Pay नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के सहारे चलता है।
Apple ने नया Tap to Pay फीचर लॉन्च किया है जिसने डिजिटल पेमेंट का अंदाज ही बदल दिया है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट की दुनिया में नई क्रांति है जिसमें न स्कैनर मशीन चाहिए और न पेमेंट के लिए पिन चाहिए। कंपनी ने इस फीचर का लेटेस्ट रोलआउट हॉन्ग-कॉन्ग में किया है। जल्द ही यह फीचर दुनिया के और भी कई देशों में पहुंच रहा है जिसमें भारत का नाम भी बताया जा रहा है। फीचर ऐसा है कि iPhone ही पेमेंट मशीन बन जाता है। अगर आपके पास iPhone है तो आप कॉन्टेक्टलैस पेमेंट एक चुटकी में कर सकते हैं। आपको न तो मशीन या टर्मिनल की जरूरत होगी और न ही कोई क्यूआर कोड या स्कैनर चाहिए। रिटेल शॉपिंग, कैब बुकिंग, रेस्टोरेंट या होम डिलीवरी, सबमें बस एक टैप के साथ पेमेंट की सुविधा आपके लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं क्या है Apple का नया फीचर, Tap to Pay कैसे करता है काम, और किनको होने वाला है सबसे ज्यादा फायदा।
Tap to Pay फीचर क्या है
Apple का टैप टू पे फीचर, जैसा कि नाम से पता चलता है, टैप बेस्ड पेमेंट फीचर है। इसमें आपको बस आपको अपने iPhone को सामने वाले रिसीवर पर टैप, यानी एक बार टच करना होता है। एक टच में ही पेमेंट प्रकिय़ा शुरू हो जाती है। पिन, क्यू आर, स्कैनर, पेमेंट मशीन आदि सबका झंझट खत्म हो जाता है। रिसीवर के तौर पर कॉन्टेक्टलैस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, iPhone, Apple Watch या कोई डिजिटल वॉलेट काम करता है।
Tap to Pay फीचर कैसे काम करता है
एप्पल का नया फीचर नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के सहारे चलता है। यह पेमेंट का एक सेफ तरीका कंपनी द्वारा कहा गया है। पेमेंट के लिए यूजर को सिर्फ अपना कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, iPhone, Apple Watch आदि व्यापारी के iPhone के पास लाना होगा। एक टैप में ही पेमेंट हो जाता है। उदाहरण के लिए अगर सामने वाला शख्स पेमेंट रिसीव करने के लिए कॉन्टेक्टलैस क्रेडिट कार्ड आपको दिखाता है तो आपको अपने iPhone से बस उस कार्ड को टैप करना होगा और पेमेंट हो जाएगी। इसी तरह दूसरे iPhone को अपने iPhone से सिर्फ टच करने से एक सेकंड में पेमेंट हो जाएगी। पूरा प्रोसेस आईफोन डिवाइस के अंदर ही चलता है। कंपनी ने कहा है कि यह एन्क्रिप्टेड प्रोसेस है और एपल के पास कोई जानकारी नहीं पहुंचती है।
Tap to Pay फीचर कौन कर सकता है इस्तेमाल
Tap to Pay फीचर सभी के लिए उपलब्ध है बशर्तें कि आपके पास एक iPhone हो। इसमें भी iPhone 11 और उससे ऊपर के मॉडल का होना जरूरी है। दूसरी शर्त है कि आपके फोन में iOS का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए तभी यह काम करता है। इसलिए अगर आपका आईओएस वर्जन अपडेटेड नहीं है तो उसे अपडेट जरूर कर लें।
Tap to Pay फीचर का किन्हें होगा फायदा
Tap to Pay फीचर का बड़ा लाभ बिजनेस करने वाले लोगों को होने वाला है क्योंकि यह फीचर मशीन की जरूरत को खत्म कर देता है। यानी किसी दुकानदार, वेंडर, डिलीवरी पर्सन, रिटेल स्टोर को अब ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग से मशीन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। पेमेंट रिसीव और सेंड करने के लिए बस एक iPhone ही काफी है। इसका फायदा टाइम बचाने में भी सभी को होगा। प्रोसेस एकदम सिम्पल है और चुटकी में पेमेंट हो सकती है। पिन डालने और स्कैन करने में लगने वाला टाइम इसने खत्म कर दिया है।
हॉन्ग-कॉन्ग में Adyen, Global Payments, KPay और SoéPay जैसे बड़े पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है। यह American Express, Mastercard, Visa, JCB और UnionPay पर भी सपोर्टेड है। जल्द ही यह फीचर भारत में भी आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
न पिन चाहिए, न स्कैनर! बस एक टच में होगी पेमेंट! Apple का Tap to Pay फीचर आया, ऐसे करता है काम
Google पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया 5201314 नंबर, जानें क्या है इसका अर्थ
Redmi Note 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च, 200MP कैमरा, 6580mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Facebook पर बड़ा बदलाव, ज्यादा Reels देख पाएंगे आप, कंटेंट क्रिएट करना भी हुआ आसान