पिछले वर्ष सितंबर में इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था। Mate XT Ultimate Design की स्क्रीन पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच की है। इस पहले ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 16 GB के RAM + 1 TB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए प्राइस AED 12,999 (लगभग 3,07,600 रुपये) का है।
Huawei ने बताया है कि वह मलेशिया के कुआलालंपुर में 18 फरवरी को इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन का इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। Mate XT Ultimate Design के इंटरनेशनल वर्जन के स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए गए इस स्मार्टफोन के समान हो सकते हैं। इस सेगमेंट में कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
Apple अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर तलाश रही है। Samsung और Google जैसे दिग्गज इस वक्त फोल्डेबल फोन मार्केट को लीड कर रहे हैं। जल्द ही Apple भी इस प्रतिस्पर्धा में अपना पैर रखने जा रही है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि एपल अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर जल्द ही चुन सकती है। एपल अपना क्लैमशैल फोल्डेबल फोन 2025 के भीतर ही मार्केट में उतार सकती है।
Mix Flip को जुलाई में Mix Fold 4 के साथ चीन में पेश किया गया था। इसमें में 4.01 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। Xiaomi के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Lei Jun ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Mix Flip का इस महीने इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Samsung के Galaxy Z Flip 6 और Motorola Razr 50 Ultra को टक्कर दे सकता है।
इस इवेंट में Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy XR हेडसेट भी लाए जा सकते हैं। सैमसंग का यह हेडसेट हाल ही में लॉन्च किए गए Apple के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro को टक्कर दे सकता है