Google Assistant Go ऐप प्ले स्टोर पर आया, कम रैम वाले फोन के लिए है बना
असिस्टेंट गो के ज्यादा फीचर गूगल के अपने असिस्टेंट ऐप जैसे ही हैं। इस ऐप की मदद से यूज़र जल्द फोन लगा सकेंगे, मैसेज भेज सकेंगे, संगीत बजा सकेंगे, जगहें खोज सकेंगे और आगामी कार्यक्रमों व मौसम की जानकारी जैसे सवालों के जवाब कुछ सेकंडों के भीतर पा सकेंगे। गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका होम बटन टच करने के बाद दबाए रखना होगा।